राज्य

PM ने किया एयरफोर्स को सलाम, राहा ने कहा हर खतरे से निपटने के लिए तैयार

arup-raha_57f88769a015bनई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय वायुसेना को सलाम किया। इस दौरान हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के वीर पैराशूटर्स, पायलट्स और सैनिकों ने अपनी वीरता दिखाई। यह सब देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्साहित हो गए। इतना ही नहीं पैराशूटर्स ने तिरंगे के रंग के पैराशूट से छलांग लगाई।

इस मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख अरूप राहा ने कहा कि विभिन्न खतरों का सामना करने के लिए हमें कई तरह के बदलाव और सुधार करने होंगे, मगर वायुसेना किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। उनका कहना था कि एयरफोर्स के पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ लेकिन इसे संयुक्तरूप से नाकाम किया गया।

उन्होंने राफेल विमान और तेजस विमान की कुशलता को लेकर भी चर्चा की। उनका कहना था कि देश ने 120 तेजस विमानों का आॅर्डर दे दिया था इतना ही नहीं देश को जल्द ही 36 राफेल विमानों की खेप मिलेगी। राहा ने वायुवैनिकों की तारीफ करते हुए उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहा। 

Related Articles

Back to top button