अन्तर्राष्ट्रीय

PM पद गंवाने के बाद नवाज ने पूछा- क्या मेरे अलावा सारे पाकिस्तानी ईमानदार और शरीफ हैं

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले में अपना फैसला सुनाते हुए नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वह कोर्ट में यह साबित करने में विफल रहे की लंदन स्थित उनकी तमाम संपत्तियों के स्रोत क्या हैं।
लेकिन नवाज ने अब सवाल पूछा है कि क्या पाकिस्तान में कोई ईमानदार और नेक है। उनका यह सवाल सत्ता से बेदखल होने पर उनकी नाराजगी को साफ दिखाता है।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

शनिवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा ‘आपको गर्व होना चाहिए कि आपके नेता पर किसी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। मुझे गर्व है कि करप्शन के आरोपों पर मुझे अयोग्य घोषित नहीं किया गया।’

इस संबोधन के दौरान नवाज ने घोषणा की कि पीएमएल-एन संसदीय मीटिंग के बाद छोटे भाई शहबाज शरीफ को अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना है।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए नवाज ने कहा ‘मैंने अपने कार्यकाल में कभी किसी से रिश्वत नही ली। लेकिन फिर भी मुझे तमाम आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। क्या सिर्फ मेरे परिवार की ही जवाबदेही होगी क्या पूरे पाकिस्तान में और कोई ईमानदार और नेक है?’

पनापा पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वह तीसरी बार पीएम पद से हटाए गए लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा। नवाज तीन बार प्रधानमंत्री बने जो किसी पाकिस्तानी नेता के लिए सबसे ज्यादा है।

 
 

Related Articles

Back to top button