अन्तर्राष्ट्रीय

PM मोदी आज सऊदी किंग से मिलेंगे

Narendra-Modi_5700a00910fe5एजेन्सी/रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से मुलाकात करेंगे। उनके द्वारा तेल और आतंकवाद के मसले पर महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के शाह से शाही महल में भेंट करेंगे। पीएम मोदी के सम्मान में किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद द्वारा दोपहर भोज का आयोजन किया जाएगा। इस भेंट के बाद पीएम मोदी रात्रि करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। रात्रि करीब 1 बजकर 20 मिनट पर वे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सऊदी अरब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलएंडटी के कर्मचारियों से भेंट की। कर्मचारियों के साथ पीएम मोदी ने भोज भी लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासियों हेतु 24 घंटे कार्य करने वाली हेल्पलाईन की घोषणा भी की। उन्होंने सऊदी अरब और भारत के बीच यात्रा को लेकर नियमों को आसान बनाने और इसे इंटरनेट के माध्यम से जोड़े जाने की पहल करने की बात भी की। उनका कहना था कि यदि दोनों देशों के बीच बहुभाषी हेल्पलाईन प्रारंभ हो जाएगी तो दोनों ही देशों के लोगों को लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button