
PM मोदी और CM शिवराज की तस्वीर पर माला चढ़ाकर इंदौर की मेयर ने दिया विवाद को जन्म
नई दिल्ली। इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ ने एक काम करके अपने को चर्चा का विषय बना दिया। एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर की मेयर ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ा दी। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया और सोशली मीडिया पर तस्वीर वायरल हो गई। इस फोटो के वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं में काफी नाराजगी है।
CM बनने के बाद योगी पूरी करेंगे मोदी की जिम्मेदारी, भाजपा ने दी नई चुनौती!
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ने पर मचा बवाल
तस्वीर के वायरल होने से बवाल बढ़ने के बाद बीजेपी विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि जिसने भी पीएम और मुख्यमंत्री की तस्वीर पर माला चढ़ाई है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सदस्य होने के बावजूद उनसे इस प्रकार की गलती होना चौंकाने वाला है। इंदौर की मेयर मालिनी गोड़ ने अभी तक इस मामले को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। सभी बीजेपी नेता इसको लेकर काफी नाराज बताए जा रहे हैं।
अगर आप बनना चाहते है CM योगी का ड्राइवर, बस करने होंगे ये काम…
पहले कलाम की फोटो पर चढ़ी थी माला
इससे पहले झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माला चढ़ा दी थी। उस समय अब्दुल कलाम जीवित थे।