फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी की आज असम के कोकराझार और गुवाहाटी में रैली, IIITG की रखेंगे आधारशिला

100872-451929-narendra-modi18.01.16नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के कोकराझार और गुवाहाटी में रैलियों को संबोधित करेंगे। गौर हो कि  कि इस साल असम में विधानसभा चुनाव हैं और इसे देखते हुए पीएम के इस दौरे को चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट यानी बीपीएफ का साथ मिला है। कोकराझार के बाद पीएम गुवाहाटी भी जाएंगे जहां वह बीजेपी की यूथ विंग युवा महाशक्ति मोर्चा को संबोधित करेंगे। मोदी आज इंडियन इंसीटीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नॉलाजी गुवाहाटी (IIITG) की भी आधारशिला रखेंगे।

बीजेपी असम चुनावों से पहले यहां अपना पहला चुनावी गठबंधन कर सकती है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए मोदी बोडो लोगों के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं। गौर हो कि 126 सीटों वाली विधानसभा में BPF के 12 और बीजेपी के 5 विधायक हैं। पिछले कुछ समय से असम में बीजेपी की स्थिति पहले के मुकाबले मजबूत दिख रही है। इसलिए हाल के दिनों में कई केंद्रीय मंत्रियों ने असम का दौरा किया है।

Related Articles

Back to top button