PM मोदी की स्कीम में सिद्धिविनायक मंदिर ने जमा किया 44 किलो सोना
एजेंसी/ पीएम से किया अपना वादा निभाते हुए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘गोल्ड मॉनिटाइजेशन स्कीम’ में 44 किलो सोना जमा किया है. मंदिर के ट्रस्ट ने पिछले साल दिसंबर में ऐसा करने की घोषणा की थी.
पीएम की अपील पर जमा किया सोना
अखबार ‘मुंबई मिरर’ के मुताबिक, ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र पाटिल ने कहा, ‘सोने को पिघलाने का काम सरकारी टकसाल में किया जाएगा. इस सोने पर मंदिर को हर साल 2.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.’ अथॉरिटीज के मुताबिक, सोना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांचों में रखा गया है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोने का भंडार बढ़ाने के उद्देश्य से गोल्ड मॉनिटाइजेशन स्कीम की शुरुआत की थी क्योंकि भारत सोना आयत करने वाले देशों में सबसे आगे है.
चैरिटी पर खर्च होगी ब्याज की रकम
एक अनुमान के मुताबिक, इस सोने पर मंदिर को हर महीने ब्याज के रूप में 10 लाख रुपये मिलेंगे. मंदिर ट्रस्ट के सीईओ संजीव पाटिल ने कहा, ‘ब्याज से मिलने वाली रकम को चैरिटी पर खर्च किया जाएगा. पैसों का इस्तेमाल डायलिसिस, जरूरतमंद मरीजों और छात्रों पर किया जाएगा.’
फिलहाल सिद्धिविनायक मंदिर के पास कुल 171 किलो सोने का भंडार है. मंदिर इससे पहले भी 10 किलो सोना एसबीआई के पास जमा करवा चुका है, जिस पर उसे 1 फीसदी ब्याज मिलता है.
ट्रस्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘हमने पहले जमा किए गए 10 किलो सोने को भी गोल्ड मॉनिटाइजेशन स्कीम के तहत लाने के लिए बैंक से गुजारिश की है. अगर ऐसा होता है तो स्कीम के तहत बैंक के पास मंदिर का 54 किलोग्राम सोना होगा.’