राष्ट्रीय
PM मोदी के पास मात्र 4700 कैश, जानें कितनी है कुल संपत्ति
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति का ब्योरा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल चल-अचल संपत्ति एक करोड़ 41 लाख 14 हजार 893 रुपए है, लेकिन उनके पास नकद राशि केवल 4700 रुपए ही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति का ब्योरा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल चल-अचल संपत्ति एक करोड़ 41 लाख 14 हजार 893 रुपए है, लेकिन उनके पास नकद राशि केवल 4700 रुपए ही है।
41 लाख की कुल चल संपत्ति
प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर वर्ष 2014-15 में मोदी की संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति 41 लाख 14 हजार 893 रुपए है। इसमें से गांधीनगर में एसबीआई खाते में 94093 रुपए, राजकोट के सहकारी बैंक में 30347 रुपए और एसबीआई गांधीनगर में उनकी 30 लाख 72 हजार 17 रुपए की एफडी है। साथ ही उनके पास पांच लाख 44 हजार 775 रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र और एक लाख 99 हजार 31 रुपए की बीमा पॉलिसी है।
पीएम के पास चार गोल्ड रिंग
मोदी ने कोई ऋण नहीं लिया है और न ही उनके नाम पर कोई वाहन पंजीकृत है। उनका दिल्ली में कोई बैंक खाता नहीं है। वेबसाइट में उनकी पत्नी जसोदाबेन की संपत्ति के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया गया है। प्रधानमंत्री के पास 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत लगभग एक लाख 18 हजार 890 रुपए है।
कीमत 25 गुना बढ़ी
मोदी ने कुछ साल पहले एक लाख 30 हजार 488 रुपये में गांधीनगर में जमीन खरीदी थी और दो लाख 47 हजार 208 रुपए की लागत से उस पर निर्माण कराया। इस संपत्ति की कीमत लगभग 25 गुना बढ़कर लगभग एक करोड़ रुपए हो गई है।