फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी के ‘मन की बात’: नागरिकों के कर्तव्य और अधिकार पर हो बहस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 28वें प्रसारण की प्रमुख बातें –  
 
– ‘मन की बात’ की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी उमंग और उत्साह के साथ हमने सबको मनाया। नागरिकों के कर्तव्य और अधिकार पर बहस होनी चाहिए। सोमवार को 30 जनवरी है, इस दिन देश के लिए शहीदों के लिए 2 मिनट की श्रद्धांजलि दें। सेना के प्रति आदर का भाव होना चाहिए। प्रधामंत्री ने युवाओं से सेना के वीरों के बारे में जानने और लोगों को बताने की अपील की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कश्मीर में हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

– प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों की तैयारी से जुड़े मसले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि छात्र और माता-पिता भी परीक्षा को लेकर परेशान रहते हैं। हमें परीक्षाओं के दौरान उत्सवपूर्ण माहौल बनाना चाहिए, इससे बोझपूर्ण माहौल नहीं बनता। हर साल तीन-चार महीनों को उत्सवपू्र्ण माहौल बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’। पीएम ने कहा कि परिवार भी बच्चों का साथ दें। उन्हें रिलैक्स रखें, इससे मेमोरी वापस आती है। 

– प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा आपके जीवन की कसौटी नहीं है। परीक्षा का जीवन की सफलता-असफलता से कोई लेना देना नहीं है। टेंशन न होने से ज्ञान नीचे चला जाता है। आप निराश न हो – ए हैप्पी माइंड इज ए सीक्रेट ऑफ ए गुड मार्कशीट। प्रधानमंत्री ने कहा कि मार्क्स और मार्कशीट का जीवन में बहुत सीमित उपयोग है। जीवन में आत्मविश्वास, संकल्पशक्ति, स्किल और नॉलेज काम आता है। 

बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की इजाजत दे दी है। हालांकि इसके साथ यह शर्त भी है कि कार्यक्रम में ऐसा कुछ भी नहीं कहा जाएगा जिससे पांच राज्यों के वोटर प्रभावित हों, जहां आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सरकार ने इस नियमित रेडियो कार्यक्रम के लिए मंजूरी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था, क्योंकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आदर्श आचार संहिता लागू है। इन राज्यों में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button