टॉप न्यूज़राज्य

PM मोदी को जाता है सर्जिकल स्ट्राईक का श्रेय

manohar-parrikar_57fe02982e690मुंबई : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुंबई की मटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के एक कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुएकहा कि सर्जिकल स्ट्राईक का श्रेय लेने के लिए होड़ नहीं मचना चाहिए। सर्जिकल स्ट्राईक का श्रेय साझा करने से हमें कोई परहेज नहीं है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय हर भारतीय को जाता है उनको भी जिन्हें इस पर शक है।

इस तरह का आॅपरेशन भारतीय सेना ने किया है और इसका लाभ भी भारतीय सेना को ही मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण कदमों से इस तरह का आॅपरेशन्स हुआ।

गौरतलब है कि पाकिस्तान का कहना है कि कोई सर्जिकल स्ट्राईक नहीं हुई है। इस मामले में सीएम केजरीवाल ने सबूत की बात कही थी। जिसकी आलोचना हुई। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के आरोपों का जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि कोई सर्जिकल स्ट्राईक हुई है या नहीं।

Related Articles

Back to top button