शनिवार को हरिद्वार स्थित प्रेसक्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यह देश की सवा अरब आबादी का अपमान है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में एकजुट होने की अपील की।
संजीव चौधरी ने कहा कि लेखक अनीश कपूर ने देश की छवि, आस्था और प्रधानमंत्री का अपमान किया है। ऐसी बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए।
कहा, जब से प्रधानमंत्री ने कुर्सी संभाली है तभी से राष्ट्र विरोधी ताकतें देश में अंदर और बाहर विश्वमंच पर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर अनिल चौहान, आशु, रवि, अवतार, पवन कुमार, तेजप्रकाश शाहू आदि मौजूद रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र जुगरान ने मुख्य सचिव की पुनर्नियुक्ति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है।
पत्र में जुगरान ने कहा है कि मुख्य सचिव राकेश शर्मा की पुनर्नियुक्ति कर राज्य सरकार ने संवैधानिक संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के अन्य योग्य ईमानदार अफसर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
इससे भविष्य में राज्य में गलत परंपरा बन जाएगी। जुगरान ने प्रधानमंत्री से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए समाधान का अनुरोध किया है।