PM मोदी ने काशीवासियों को दी 1475 करोड़ की सौगात, कहा- कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने जिस तरह संभाला वह अभूतपूर्व
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को 1475 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, जिसमें बहुचर्चित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी शामिल है। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था। लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं। मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं। आपने दिनरात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है।
पीएम मोदी ने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा, काशी की, मां गंगा की, स्वच्छता और सुंदरता, हम सभी की आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी है। इसके लिए सड़क हो, सीवेज ट्रीटमेंट हो, पार्कों और घाटों का सुंदरीकरण हो, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है। पीएम ने कहा कि काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं। आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं।
साढ़े पांच सौ ऑक्सिजन प्लांट बनाने का काम भी तेजी से जारी
पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी में 4 साल पहले तक जहां यूपी में दर्जनभर मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, उनकी संख्या अब करीब 4 गुना हो गई है। बहुत सारे मेडिकल कॉलेज का निर्माण अलग-अलग चरण में है। साढ़े पांच सौ ऑक्सिजन प्लांट बनाने का काम भी तेजी से जारी है। आज बनारस में ही 14 ऑक्सिजन प्लांट का लोकार्पण किया गया। आगे उन्होंने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज अब काशी में भी हो रहा है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कुछ और सेवाएं जुड़ रही हैं।
यूपी देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन करने वाला राज्य
यूपी देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। सबको वैक्सीन और मुफ्त वैक्सीन हमारा उद्देश्य है। यूपी के लोगों ने कोरोना को अच्छी तरह संभाला है। चार साल पहले तक यूपी में जहां दर्जन भर मेडिकल कॉलेज होते थे…वहीं अब ये चार गुना हो गये हैं। यहां अब साढ़े पांच सौ ऑक्सीजन बनाने का काम चल रहा है।
कार्यक्रम में क्या बोले मुख्यमंत्री योगी?
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी ने देश और दुनिया के सामने अपनी नई पहचान बनाई है। नई काशी ने आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान को साथ लेते हुए खुद को स्मार्ट काशी के रूप में प्रस्तुत किया है।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से देश-दुनिया कोरोना से ग्रस्त है, इस वक्त में पीएम मोदी ने कुशल नेतृत्व दिया है। पिछले सात साल में काशी में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजना पूरी हुई हैं, जबकि इतनी ही योजनाओं पर काम किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी जिन बातों के लिए तरसती थी, आज उन्हीं क्षेत्रों में दुनिया के लिए प्रेरणा बन रही है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री ने वक्त-वक्त पर वाराणसी के लिए समय निकाला और यहां की अगुवाई की।
ये है PM मोदी का पूरा शेड्यूल
पीएम दोपहर को करीब सवा दो बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 1.35 बजे पीएम मोदी बीएचयू एमसीएच विंग से बीएचयू हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 1.45 बजे वह बीएचयू हेलीपैड से संस्कृत विवि हेलीपैड के लिए उड़ान करेंगे। उसके बाद 1.55 बजे पीएम मोदी संस्कृत विवि हेलीपैड पर उतरेंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे। 2.10 बजे वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।