दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘मन की बात’ प्रोग्राम के जरिए लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाई को लेकर जो अभियान चलाया है, वह सराहनीय है.
प्रधानमंत्री ने इंडिया टुडे ग्रुप के ‘सफाईगीरी’ प्रोग्राम में शिरकत करने पर खुशी जाहिर करते हुए इस अभियान की तारीफ की.
रोमांचक मोड़ पर क्रिकेट सीरीज
पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच की सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में आज का मैच बेहद ही अहम हो जाता है.
‘अंगदान में कानूनी अड़चन दूर करेंगे’
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंगदान के काम में आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में हर साल करीब 2.5 लाख किडनी और लिवर डोनेशन की जरूरत होती है. उन्होंने ‘अंगदान महादान’ का नारा दोहराया.
‘आदर्श ग्राम योजना में अच्छा काम’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना में कई सांसद मन से जुटे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के एक गांव में इस योजना की मिसाल देखी जा सकती है. करिया मुंडा ने कुंती नाम के गांव को इसके लिए चुना, जहां अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि अशोक गजपति राजू ने आंध्र प्रदेश के गांव में बेहतर काम किए.
दिवाली के दूसरे दिन ही लंदन दौरा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिवाली के दूसरे दिन ही वे लंदन दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार लंदन में वे बाबासाहब भीमराव अंबेडकर भवन का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह भवन दलित युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
इन मुद्दों पर बोलने की मांग…
हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे समाजिक समरसता का माहौल बिगड़ा है. BJP के विरोधी पार्टियों के नेता यह मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी को हाल की अहम घटनाओं पर बोलना चाहिए.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार सुबह ट्वीट करके आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री सामाजिक सौहार्द बिगड़ने, हरियाणा में दलित बच्चों की मौत, दादरी कांड और महंगाई जैसे मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं कह रहे हैं.
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री यह कहते रहे हैं कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम उनके लिए लोगों से जुड़ने का मौका है. उनका कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर सियासी मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा सकती.