अरविंद केजरीवाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया।
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले का कोई मौका नहीं चूकने वाले अरविंद केजरीवाल ने अब गणतंत्र दिवस के बहाने घेरा है।आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा पीएम मोदी को घेरा। ट्वीट कर कहा कि देश को ‘तानाशाही ताकतों’ से बचाने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट कर कहा- देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई। हमें देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है।उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित फाइलों को जब्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजकर दिल्ली सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित सभी फाइलों को जब्त करा लिया। इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया कि इसके लिए पीएम मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए।