राष्ट्रीय

PM मोदी बोले- जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बात की उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के 2 सपूतों को हमारी ओर से श्रद्धांजलि इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जो आग इस देश की जनता में है वही आग आज उनके दिल में भी है.इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री ने मेट्रो रेल का परियोजना की शुरुआत करी और इसके साथ शिलान्यास किया और इसके साथ-साथ 33000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा किस परियोजना की सौगात बिहार की जनता को दी.

PTI2_15_2019_000064B

आपको बता दें कि इस मौके पर आयोजित समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार सहित पूर्वोत्तर भारत विकास की ओर आगे बढ़ेगा. आपको बता दें कि इस साल लोकसभा के चुनाव होने हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं और अपनी पार्टी के लिए आने वाले चुनाव में जीतने की प्रयासों की कोशिश कर रहे हैं.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में हुए शहीद वीर जवानों को देश हमेशा याद रखेगा उन्होंने कहा देश के लिए बलिदान देने वाले पटना के संजय कुमार सिन्हा भागलपुर के वीर जवान रतन कुमार ठाकुर को प्रणाम करते हैं. उन्होंने कहा कि “मैं देख रहा हूं कि आपके दिलों में आग है यह आग बुझने नहीं चाहिए जो आपके दिल में है मेरे दिल में भी वही आग है.”

Related Articles

Back to top button