पीएम ने भी डिएगो माराडोना को अर्पित की श्रद्धांजलि
स्पोर्ट्स डेस्क : महान फुटबॉलरों में शुमार होने वाले डिएगो माराडोना की 25 नवंबर को हार्ट अटैक से मौत के चलते पूरी दुनिया में शोक की लहर है और पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा-डिएगो माराडोना फुटबॉल के उस्ताद थे. जिनको दुनियाभर के लोगों ने प्यार दिया. अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने लोगों को फुटबॉल फील्ड पर शानदार पल दिए. उनके निधन से हम सब दुखी हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने लिखा-उनका यूं अचानक निधन फुटबॉल जगत के लिए बड़ा सदमा है. इस दुख के समय में मेरे विचार उनके परिवार और उनके फैन्स के साथ हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया-डिएगो माराडोना, द लीजेंड हमको छोड़कर चले गये, वो एक जादूगर थे. जिन्होंने दिखाया कि क्यों फुटबॉल को एक सुंदर खेल बोला जाता है. मेरी सहानुभूति उनके परिवार, दोस्तों और उनके फैन्स के साथ है. इससे पहले, बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली सहित कई क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।