अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यहमीरपुर

हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, दो बीडीओ निलम्बित

हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, दो बीडीओ निलम्बित

हमीरपुर : मौदहा ब्लाक के छिमौली गांव में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 21 अपात्र लाभार्थियों के खाते से लाखों रुपये की धनराशि आहरित कर गबन करने के मामले में शासन ने दो बीडीओ और तत्कालीन सीडीओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

इस बड़े घोटाले में दो बीडीओ निलम्बित किये गये हैं वहीं सेवानिवृत्त सीडीओ के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव के आदेश गुरुवार को यहां आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

21 अपात्रों के नाम पर हड़पे गये थे लाखों रुपये

मौदहा क्षेत्र के छिमौली गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला किया गया है। वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 21 अपात्र लाभार्थियों के खाते से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर की मिलीभगत से लाखों रुपये की धनराशि आहरित कर हड़पी गयी थी। तत्कालीन बीडीओ मौदहा विजय शंकर शुक्ला व प्रभारी बीडीओ रत्नेश सिंह के समय ये घोटाला किया गया है। बीडीओ विजय शंकर शुक्ला इस समय हमीरपुर जिले के गोहांड में बीडीओ है जबकि रत्नेश सिंह जिला ग्राम विकास प्रशिक्षण संस्थान मौदहा में जिला प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर तैनात है।

एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है

इस पूरे मामले की शुरुआती जांच में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पहले ही निलम्बित किया जा चुका है जबकि कम्प्यूटर आपरेटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसकी सेवायें भी समाप्त कर दी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हुये लाखों रुपये के घोटाले को लेकर मौदहा कोतवाली में भी एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। जिसमें छिमौली गांव के प्रधान की भी घोटाले में नामजदगी है।

इधर इस पूरे मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को शाम इस प्रकरण में गोहांड के बीडीओ विजय शंकर शुक्ला व जिला प्रशिक्षण अधिकारी रत्नेश सिंह को निलम्बित कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों को आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

तत्कालीन सीडीओ के खिलाफ भी जांच के आदेश

इसके अलावा हमीरपुर के तत्कालीन सीडीओ आरके सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये है। इसके लिये संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम बांदा मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीडीओ आरके सिंह सेवानिवृत्त हो चुके है इसलिये इनके खिलाफ अलग से आरोप पत्र तैयार होंगे।

क्या है मामला

बता दे कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत छिमौली ग्राम पंचायत में 21 फर्जी लाभार्थियों के खाते से बहुत बड़ी धनराशि ठिकाने लगायी गयी है। मामला उजागर होने के बाद 23.60 लाख रुपये की धनराशि की वसूली भी करायी जा चुकी है।

[divider][/divider][divider][/divider]

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

ये भी पढें  : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन के पहले चरण का कार्य 30 जून तक होगा पूरा – Dastak Times 

Related Articles

Back to top button