टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

खालिस्तानी संगठनों, नीरव मोदी और विजय माल्या पर खुलकर बोले PM बोरिस जानसन, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: भारत के दो दिन के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन बयान दिया है कि वह भगौड़े नीरव मोदी और विजय माल्या दोनों को भारत को सौंपना चाहते है। जानसन ने कहा कि आपने जिन दो लोगों की बात की है, हम उन्हें वापस भारत भेजना चाहते हैं। लेकिन इसमें कुछ कानूनी पेंच हैं। हम तो कभी भी उन लोगों का स्वागत नहीं करना चाहते जो कानून से बचने के लिए हमारे देश में आते हैं। इसी कड़ी में ब्रिटेन में सक्रिय कुछ खालिस्तानी संगठनों पर भी जॉनसन ने साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से एंटी टेररिस्ट टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं सबसे पहले यूक्रेन पर बात करना चाहता हूं। मारियूपोल में जिस तरीके की कार्रवाई की गई है, वो पूरी तरह रूस के खिलाफ जाती है, लेकिन फिर भी अब हम कीव में फिर अपना दूतावास खोलने जा रहे हैं। इस सब के अलावा बोरिस जॉनसन ने रूस-भारत के रिश्तों पर भी विस्तार से बात की। जब उनसे भारत के स्टैंड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा कि भारत के रूस संग काफी पुराने रिश्ते हैं। रूस को लेकर भारत का जो स्टैंड रहा है, वो सभी को पहले से पता है, वो आगे भी नहीं बदलने वाला है।

उन्होंने कहा कि साल 2050 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी। महत्वकांक्षी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी बोरिस जॉनसन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि इस साल दिवाली तक उस डील को फाइनल कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button