टॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सासाराम में कांग्रेस पर बरसे मोदी बोले सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे

सासाराम में कांग्रेस पर बरसे मोदी बोले सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे

पटना: बस कुछ दिन बाद ही बिहार में चुनाव होने वाले है जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है इस श्रृंखला में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में अपनी पहली सभा की, इस दौरान पीएम के साथ नीतीश कुमार भी रहे।

पीएम ने यहां राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं।

ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया। लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा आज हालत ये हो गई है कि ये लोग भारत को कमजोर करने की साजिश रच रहे लोगों का साथ देने से भी नहीं हिचकिचाते। शहरों में जो रेहड़ी, ठेला, चलाने वाले साथी हैं, उनके लिए भी बैंकों से आसान ऋण सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि वो अपना काम फिर शुरू कर सकें।

आगे पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा, गरीब भूखा ना सोए, त्योहार ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है। इसी कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में सीधी मदद भेजी गई, मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़े:—  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में रहने के लिए अयोग्य है जानें वजह

जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं। आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे?

इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर। यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से बिहार के 60 लाख लोगों को इसका लाभ पहुँचाते हुए 24,406 करोड़ रुपये की ऋण स्वीकृत किया गया है जिसमें 23,068 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button