टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
प्रधानमंत्री ने भारत को 2023 आईओसी सत्र की मेजबानी के लिए चुने जाने पर खुशी जताई
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत को 2023 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र के लिए मेजबान चुने जाने पर खुशी जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हैशटैग स्ट्रॉन्गर टुगेदर के साथ ट्वीट किया : “यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को 2023 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि यह एक यादगार आईओसी सत्र होगा और इससे दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।”
इससे पहले दिन में, मुंबई को 2023 के आईओसी सत्र के लिए स्थल के रूप में चुने जाने की घोषणा की गई थी। इसके लिए बीजिंग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक के साथ-साथ 139वें आईओसी सत्र में सफलतापूर्वक बोली लगाई गई थी। यह दूसरी बार होगा, जब भारत आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा। देश ने इससे पहले 1983 में आईओसी सत्र की मेजबानी की थी।