राष्ट्रीय

PM Kisan Yojana: जल्द आएगी 21वीं किस्त, आज ही करें ये 3 जरूरी काम , वरना नहीं म‍िलेगा पैसा

नई दिल्ली: देश भर के लाखों किसानों को दिवाली से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अभी तक यह किस्त जारी नहीं की गई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों को छठ पूजा से पहले यह किस्त जारी कर दी जाएगी। वहीं, कुछ बेहतर और आपदा प्रभावित राज्यों में 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी गई है।

21वीं किस्त छठ पूजा तक आ सकती है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 21वीं किस्त छठ पूजा तक आ सकती है, जबकि अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार यह किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में भी जारी हो सकती है। बिहार में चुनावी माहौल को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि 21वीं किस्त नवंबर में ही जारी की जाएगी।

ई-केवाईसी जरूर कराएं:
अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत करवा लें। बिना ई-केवाईसी के 21वीं किस्त नहीं मिलेगी। आप नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर या आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

भू-सत्यापन करवाएं:
खेती योग्य भूमि का सत्यापन होना अनिवार्य है। अगर आपने भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो तुरंत इसे पूरा कर लें, क्योंकि बिना भूमि सत्यापन के आपकी किस्त अटक सकती है।

आधार लिंकिंग अनिवार्य:
यदि आपके बैंक खाते से आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो इसे तुरंत करवा लें। आधार लिंक न होने की वजह से भी आपकी 21वीं किस्त अटक सकती है।

Related Articles

Back to top button