PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त के ₹2000 से पहले लिस्ट हुई अपडेट, कहीं आपका नाम तो नहीं कटा? ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के खातों में 21वीं किस्त के ₹2000 ट्रांसफर करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह में यह राशि जारी हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
किन किसानों को मिलेगा फायदा?
सरकार ने साफ किया है कि केवल उन्हीं किसानों को अगली किस्त मिलेगी, जिन्होंने अपनी eKYC और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की है। अगर आपकी जानकारी अधूरी है या eKYC लंबित है, तो आपके खाते में पैसा नहीं आएगा।
क्या आपने कराया eKYC?
PM Kisan योजना पूरी तरह टेक्नोलॉजी बेस्ड DBT सिस्टम (Direct Benefit Transfer) पर चलती है। यानी पैसा सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है। इसके लिए जरूरी है कि—आपका आधार कार्ड, बैंक खाता और PM Kisan पोर्टल पर दर्ज जानकारी एक-दूसरे से लिंक हो।
eKYC पूरी तरह अपडेट हो।
अगर यह सब नहीं है, तो सिस्टम आपके खाते में पैसा भेज ही नहीं पाएगा।
कौन-कौन ले सकते हैं योजना का लाभ?
सरकार के अनुसार, इस योजना के पात्र किसान वे हैं—
➤ जो भारतीय नागरिक हैं।
➤ जिनके पास खेती योग्य भूमि है।
➤ जो छोटे और सीमांत किसान वर्ग में आते हैं।
कौन नहीं हैं पात्र?
➤ कुछ श्रेणियों को इस योजना से बाहर रखा गया है
➤ जो संवैधानिक पद पर हैं या रह चुके हैं।
जो इनकम टैक्स भरते हैं।
➤ जो ₹10,000 या उससे अधिक पेंशन प्राप्त करते हैं।
➤ संस्थागत भूमि धारक जैसे ट्रस्ट, कंपनी या सहकारी समितियां।
ऐसे करें नया रजिस्ट्रेशन
अगर आप नए किसान हैं और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
➤ ‘Farmer Corner’ में जाकर ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।
➤ आधार नंबर, राज्य का नाम और कैप्चा कोड दर्ज करें।
➤ मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन पूरा करें।
➤ आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी और जमीन के दस्तावेज भरें।
➤ सबमिट करने के बाद आपका आवेदन राज्य स्तरीय अधिकारी (SNO) द्वारा जांचा जाएगा।
➤ सत्यापन के बाद आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा।
कितनी जल्दी आएगा पैसा?
सरकार ने संकेत दिया है कि प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में किसानों के खातों में ₹2000 की राशि पहुंच सकती है।



