राष्ट्रीय

पीएम मोदी और वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति की फोन पर बातचीत, सहयोग बढ़ाने पर सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वेनेजुएला गणराज्य की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज गोमेज के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-वेनेजुएला संबंधों को और मजबूत करने तथा आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर विस्तृत चर्चा की।

सभी क्षेत्रों में साझेदारी विस्तार पर जोर 

फोन पर हुई बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति से सकारात्मक और उपयोगी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दोनों देश सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत और विस्तारित करने पर सहमत हुए हैं तथा भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।

व्यापार, ऊर्जा और डिजिटल सहयोग पर सहमति

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, बातचीत के दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, कृषि और जन-जन संबंधों सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने इन क्षेत्रों में आपसी संभावनाओं को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान

पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके साथ ही वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

संपर्क में बने रहने पर सहमति

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज भविष्य में भी संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए हैं, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर आगे बढ़ाया जा सके।

भारत-वेनेजुएला संबंधों का ऐतिहासिक आधार

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विचारों की समानता के कारण भारत और वेनेजुएला के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बहुपक्षीय मंचों पर भी सक्रिय सहयोग करते हैं। भारत और वेनेजुएला ने वर्ष 2023 में अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 64वीं वर्षगांठ मनाई थी। कराकास और नई दिल्ली में दोनों देशों के स्थायी दूतावास चार दशकों से अधिक समय से कार्यरत हैं।

ऊर्जा और शिक्षा में सहयोग अहम

वेनेजुएला भारत के प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ताओं में से एक बनकर उभरा है। इसके अलावा आईटीईसी कार्यक्रम के तहत हर वर्ष वेनेजुएला के विशेषज्ञ भारत आते हैं। आईसीसीआर ने शैक्षणिक वर्ष 2017 से वेनेजुएला के छात्रों के लिए चार छात्रवृत्तियों को मंजूरी दी है। वर्तमान में वेनेजुएला में लगभग 50 अनिवासी भारतीय और करीब 30 व्यक्तिगत प्रवासी निवास करते हैं।

Related Articles

Back to top button