पीएम मोदी ने किया ऐलान, अब हर साल 14 अगस्त को मनेगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/08/df43b5fde8894e4296e49f4e71209785c65834946f27d65ac4e19a22b05fd036.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि अब हर साल 14 अगस्त को हर साल ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जलियांवाला बाग परिसर के पुनर्निर्मित परिसर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए अपने अतीत की ऐसी विभीषिकाओं को नजरअंदाज़ करना सही नहीं है। इसलिए भारत ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का फ़ैसला किया है।
पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग परिसर के पुनर्निर्मित परिसर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा- विभाजन के समय जो कुछ भी हुआ, उसकी पीड़ा आज भी हिंदुस्तान के हर कोने में और विशेषकर पंजाब के परिवारों में हम अनुभव करते हैं। जलियांवाला बाग जैसी ही एक और विभीषिका हमने भारत विभाजन के समय भी देखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा- पंजाब के परिश्रमी और जिंदादिल लोग तो विभाजन के बहुत बड़े भुक्तभोगी रहे हैं। जलियांवाला बाग वो स्थान है जिसने सरदार उधम सिंह, सरदार भगत सिंह जैसे अनगिनत क्रांतिवीरों, बलिदानियों, सेनानियों को हिंदुस्तान की आज़ादी के लिए मर-मिटने का हौसला दिया। उन्होंने कहा- वो शहीद कुआं, जहां अनगिनत माताओं-बहनों की ममता छीन ली गई, उनका जीवन छीन लिया गया। उनके संपनों को रौंदा गया। उन सभी को आज हम याद कर रहे हैं। जलियांवाला बाग की पवित्र मिट्टी को मेरा अनेक-अनेक प्रणाम। वो मासूम बालक-बालिकाएं, वो बहनें, वो भाई, जिनके सपने आज भी जलियांवाला बाग की दीवारों में अंकित गोलियों के निशान में दिखते हैं।