पीएम मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की
नई दिल्ली, । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने का भी आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा की जनता से भी विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।
आपको बता दें कि आज देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के साथ ही आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी मतदान हो रहा है।