अन्तर्राष्ट्रीय

जकार्ता : आसियान समिट में शामिल हुए PM मोदी, कहा- 21वीं सदी एशिया की सदी, हमारे लिए ‘एक्ट ईस्ट’ अहम

नई दिल्ली. आज यानी 7 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-इंडिया समिट (Asean India Summit) में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने अपने 5 मिनट के संबोधन में कहा- 21वीं सदी एशिया की सदी है; वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही हमारा मंत्र है।

इसके साथ ही आज PM ने आगे कहा कि, “भारत के इंडो पैसेफिक इनिशिएटिव में भी आसियान का प्रमुख स्थान है। आज वैश्विक अनिश्चिततओं के माहौल में, हमारे आपसी सहयोग में वृद्धि हो रही है। हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, इस साल की थीम आसियान मैटर्स: एपिसेंटर ऑउ ग्रोथ। उन्होंने कहा कि, आसियान मायने रखता है क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सभी द्वारा सुनी जाती है और आसियान विकास का बड़ा केंद्र है क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले साल हमने भारत-आसियान मैत्री दिवस मनाया और इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया है।

आज PM मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी आसियान समिट में शामिल हुए हैं। वहीं आज इससे पहले जकार्ता पहुंचने पर PM मोदी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ था। यहां पहुंचकर PM मोदी ने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की, जिन्होंने फूल और झंडों के साथ उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री को जकार्ता में प्रवासी भारतीयों के कई लोगों के साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए भी आज देखा गया था। यहां उन्हें एक बच्चे की टोपी ठीक करते हुए भी देखा गया। वहीं मौजूद भारतीय लोगों ने PM मोदी के साथ सेल्फी भी लीं थीं।

Related Articles

Back to top button