![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/12/PM-MODI-4-764x430-1.jpg)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of Parliament) के पहले दिन मीडिया (media) से बातचीत कर सकते हैं। समाचार एजेंसी ANI ने इसके संकेत दिए हैं। पिछले साल भी पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया था। आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।ऐसे में अगर पीएम मोदी मीडिया से बातचीत करते हैं तो अपनी बात को रखेंगे।
पिछले साल मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सरकार 16 विधेयकों को पेश और पारित कराना चाहती है। उनमें राष्ट्रीय दंत आयोग बिल, नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, छावनियों के प्रशासन से जुड़ा कैंटोनमेंट बिल, वन संरक्षण और जैव विविधता जैसे बिल अहम हैं। इन बिल को सरकार पेश और पारित करने के लिए तैयार है। वहीँ विपक्ष तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
बता दें कि आज शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र आज से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं।मुलायम सिंह यादव के सम्मान आज लोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान लोकसभा आज एक घंटे के लिए स्थगित होगी। वहीं विपक्षी सांसदों का अनुरोध है कि सदन को आधे दिन के लिए स्थगित किया जाए।