टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को दी बधाई

बर्मिंघम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल सहित राष्ट्रमंडल खेलों के अंतिम दिन पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 13वें नंबर की कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधू को ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बताया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बेजोड़ पीवी सिंधू चैंपियन ऑफ चैंपियंस हैं। वह बार-बार दिखाती हैं कि वह कितनी उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। उनका समर्पण और प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”स्वर्ण पदक जीतने के लिए शरत कमल को बधाई देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शरत कमल का स्वर्ण पदक इतिहास में विशेष पदक के रूप में दर्ज होगा। उन्होंने धैर्य, प्रतिबद्धता और लचीलेपन की ताकत दिखाई। उन्होंने शानदार कौशल का नजारा पेश किया। इससे भारतीय टेबल टेनिस को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।”

शरत ने टेबल टेनिस के पुरुष एकल फाइनल में रैंकिंग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की। बैडमिंटन के पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशिया के दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एनजी टीजे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता। मोदी ने ट्वीट लक्ष्य को बधाई देते हुए किया, ‘‘लक्ष्य सेन की उपलब्धि से उत्साहित हूं।

बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने पूरे राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार खेल और फाइनल में बेहतरीन लचीलापन दिखाया। वह भारत की शान हैं। उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।” भारतीय बैडमिंटन टीम तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय बैडमिंटन टीम ने सफलता और उत्कृष्टता की नई परिभाषा दी है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने टीमवर्क और कौशल का शानदार नजारा पेश किया। स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन पर गर्व है। कामना करता हूं कि भविष्य में वे भारत के लिए और गौरव हासिल करेंगे।”

सात्विक और चिराग की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में बेन लेन और सीन वेंडी की इंग्लैंड की दुनिया की 19वें नंबर की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। टेबल टेनिस पुरुष एकल में कांस्य पदक जीतने के लिए जी साथियान को बधाई देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘साथियान ने पूरे राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीतने के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। उनकी दृढ़ता और प्रतिबद्धता सराहनीय है। मुझे यकीन है कि वह आगामी टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।” साथियान ने कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड के पॉल ड्रिकहॉल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराया।

Related Articles

Back to top button