टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हिमाचल में 100% टीकाकरण पर PM मोदी ने दी बधाई, आज हेल्थ वर्कर्स से करेंगे बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स और वैक्सीन लाभार्थियों से बात करेंगे। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बात करेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। यानी यहां 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, दिहाड़ी मजदूरों सबपर खास ध्यान दिया जिसके चलते ये मुकाम हासिल किया। आज के खास कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश की इस बड़ी उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, ”कोविड के खिलाफ लड़ाई में सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देकर हिमाचल प्रदेश ने एक मानदंड स्थापित किया है। ऐसे ही कई लाभार्थियों और राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद का सौभाग्य मिलेगा।”

गौरतलब है कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था।

आपको बता दें कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 68 करोड़ से ज्यादा लोगों को डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 1 करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज राज्यों को भेजे जाने के लिए तैयार हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 4.37 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना बाकी है।

Related Articles

Back to top button