राज्यस्पोर्ट्स

पैरा एथलीट प्रवीण कुमार के सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक में शुक्रवार को भारत से पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के सिल्वर मेडल जीता है. इस टूर्नामेंट में भारत की अवनि लखेरा ने कमाल किया है. मौजूदा पैरालंपिक में पहले ही गोल्ड जीत चुकी जयपुर की इस पैरा शूटर ने एक और मेडल पर कब्जा किया है.

नोएडा के 18 वर्ष के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप टी44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाकर दूसरा स्थान हासिल करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. इस वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने स्वर्ण पदक जीता, स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) को मिला.

उनके पदक जीतने पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने प्रवीण कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है. ये पदक उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है. उन्हें बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

टोक्यो में भारत ने अभी तक ऊंची कूद में चार पदक जीते हैं. उनमें टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता था, शरद कुमार को कांस्य मिला. निषाद कुमार ने टी47 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता था. भारत के पदकों की संख्या 11 जा पहुंची है. भारत के खाते में 2 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक हैं. ये पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक जीते थे.

Related Articles

Back to top button