पीएम मोदी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को दी बधाई
Tokyo 2020 Paralympics Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों ने पूरे देश को प्रेरित किया है. पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराकर पैरालम्पिक खेलों के फाइनल में प्रवेश किया. ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “बहुत-बहुत बधाई भाविना पटेल! आपने शानदार प्रदर्शन किया. पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है और कल के मुकाबले में भी आपके साथ खड़ा रहेगा. आप बिना किसी दबाव के अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें. आपकी खेल भावना हर किसी को प्रेरित करती है.”
भाविना पटेल के लिए सेमीफाइनल की चुनौती आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन पर मौजूद चीनी खिलाड़ी मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 के अंतर से मात दी. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भाविना पटेल ने भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में पहला मेडल पक्का कर दिया है. साथ ही वो पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई.
34 वर्षीय भाविना पटेल अब गोल्ड मेडल मैच में 29 अगस्त को मैदान में उतरेंगी. फाइनल में उनका मुकाबला चीन की झाउ यिंग से होगा.