टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
PM मोदी ने दी शिक्षकों को बधाई, पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर शिक्षकों को सोमवार को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शिक्षक दिवस पर बधाई, खासतौर से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने वाले परिश्रमी शिक्षकों को। मैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।”