टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्विन शंकर को दी बधाई

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए अब तक का पहला पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए तेजस्विन शंकर को बृहस्पतिवार को बधाई दी। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2.22 मीटर की कूद लगाई।
मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘‘तेजस्विन शंकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में हमारा पहला पदक जीता है। कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनके प्रयासों पर गर्व है। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। वह सफलता प्राप्त करते रहें।”