उत्तराखंड

PM मोदी ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण, CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आने का दिया न्यौता

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में निर्माण कार्यों का वीडियो कांफ्रेंसिंग से निरीक्षण किया। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल इस बैठक में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रधानमंत्री ने केदारनाथ व बदरीनाथ, दोनों धामों में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति जानी है। कार्य तेजी से चल रहे हैं। दिसंबर, 2023 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं। उन्होंने पहले से ही उन्हें इस दौरे के लिए अनुरोध किया है।

सीएम धामी ने बताया आज की रिव्यू बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने निर्माण कार्यों के वीडियो और वर्तमान प्रगति कार्य के वीडियो सहित मास्टर प्लान और स्टेप बाय स्टेप प्रगति कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने कई सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड और केदारनाथ आने का न्यौता दिया गया। वह निकट भविष्य में जरूर केदारनाथ दौरे पर आएंगे।

बता दें केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं। इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया। बता दें प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे। उसी वर्ष उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था।

Related Articles

Back to top button