टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भरतपुर सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के भरतपुर में सड़क हादसे ( Bharatpur Road accident) पर दुख जताया है।हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए PMMRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी। घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त किया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भरतपुर हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कर कहा भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।

भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

आज सुबह हुई दर्दनाक हादसा
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात से यूपी जा रही यात्रियों से भरी एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब बस सड़क के किनारे खड़ी थी।

Related Articles

Back to top button