टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

तमिलनाडु को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, 31,500 करोड़ रुपए से अधिक की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे सहित 31,500 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट- चेन्नई के तहत निर्मित 1,152 घरों का भी उद्घाटन किया। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना का निर्माण किया गया है। आवास परियोजनाओं को अधिक लचीला बनाते हुए तेजी से पूरा करने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के लिए पीएम मोदी ने 1 जनवरी, 2021 को लाइटहाउस परियोजनाओं की शुरुआत की थी। तब से, वह ड्रोन आधारित निगरानी सहित परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पांच रेलवे स्टेशनों – चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेलवे स्टेशनों की परियोजना का पुनर्विकास पूरा किया जाएगा। इस परियोजना को आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों की सुविधा और आराम को बढ़ाने की दृष्टि से शुरू किया गया है।

जानकारी के मुताबिक 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 75 किमी लंबी मदुरै-तेनी (रेलवे गेज परिवर्तन परियोजना), इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी, जबकि तांबरम-चेंगलपट्टू के बीच 30 किमी लंबी तीसरी रेलवे लाइन, रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। 590 करोड़, उपनगरीय कनेक्शन को बढ़ावा देगा।

इससे पहले तेलंगाना में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपने भाषण में प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला बोला। पीएम बोले, ‘मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को तेलंगाना की इस भूमि से बधाई देता हूं। किसी ने उनसे कहा था कि उन्हें एक जगह नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि वे विज्ञान में विश्वास रखते हैं और वे चले गए। आज वे फिर से मुख्यमंत्री बने हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, हमें अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों से तेलंगाना की रक्षा करनी है। बता दें कि पीएम मोदी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे थे, जिन पर पहले भी अंधविश्वास के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले पूर्व सांसद के विश्वेश्वर रेड्डी ने कहा था कि केसीआर ने अपने अंधविश्वास को लेकर लोगों की धार्मिक भावनाओं की अनदेखी की। 2016 में ‘वास्तु’ को देखते हुए केसीआर के नए घर में जाने की चर्चा थी।

पीएम मोदी का यूपी संदर्भ मुख्यमंत्रियों के नोएडा दौरे से जुड़ा लोकप्रिय मिथक था। कई बार कहे जाने के बावजूद कि सत्ता गंवाने के डर से नेता नोएडा जाने से बचते थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस भ्रम को तोड़ा और दोबारा सीएम बने। ऐसा कहा जाता था कि नोएडा जो गया वो वापस सत्ता में लौटकर नहीं आया। मगर सीएम नोएडा गए भी और दोबारा सत्ता में भी आए। हैदराबाद में अपने भाषण के दौरान, पीएम मोदी ने केसीआर सरकार को परिवारवाद पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य दक्षिणी राज्य को तकनीकी केंद्र में बदलना है।

बता दें कि पीएम मोदी के हैदराबाद पहुंचने से थोड़े समय पहले, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, पूर्व प्रधान मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी देवेगौड़ा से मिलने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। चार महीने में यह दूसरा मौका है जब केसीआर राज्य के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने से बचे। फरवरी में, तेलंगाना के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ के उद्घाटन में नहीं गए थे।

Related Articles

Back to top button