टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

PM मोदी ने गुजरात को दी 4400 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- BJP के लिए विकास कमिटमेंट है

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में 4400 करड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए देश का विकास एक कनविक्शन है, कमिटमेंट है. अभी गुजरात में भाजपा की सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है उसे देखकर आनंद आ रहा है, एक सुखद अनुभूति हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार हर अभाव को दूर करते हुए, हर गरीब तक खुद पहुंचने का काम कर रही है. लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए हमारी सरकार न जाति देखती है और न ही धर्म देखती है. क्योंकि मैं सोचता हूं कि जहां कोई भेदभाव नहीं है वहीं तो सच्चा सेक्युलरिज्म है. पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी नीतियों पर चलते हुए, फेल हो चुकी नीतियों पर चलते हुए न देश का भाग्य बदल सकता है और न ही देश सफल हो सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि घर सिर्फ सिर ढकने की जगह भर नहीं होती है. घर एक आस्था का स्थल होता है. जहां सपने आकार लेते हैं, जहां एक परिवार का वर्तमान और भविष्य तय होता है. इसलिए 2014 के बाद हमने गरीबों के घर को सिर्फ एक पक्की छत तक सीमित नहीं रखा, बल्कि हमने घर को गरीबी से लड़ाई का एक ठोस आधार बनाया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों और आज की सरकार के दृष्टिकोण और दृष्टिकोण में बहुत अंतर है. हम वास्तव में गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि ‘पीएम आवास योजना’ गरीबों के साथ महिला सशक्तिकरण को भी बहुत बड़ी ताकत दे रही है. पिछले 9 वर्षों में करीब-करीब 4 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं. इनमें करीब 70% घर महिला लाभार्थियों के नाम पर हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा सरकार देश में बढ़ते शहरीकरण के कारण भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमने आधुनिक तकनीक का उपयोग करके राजकोट में 1,000 से अधिक घर बनाए हैं; यह प्रतिष्ठान तेज-तर्रार, कम लागत वाला और सुरक्षित और सुरक्षित है.’

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश के 6 शहरों में फैले लाइट हाउस प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आधुनिक घरों की स्थापना की है. ऐसी तकनीक भविष्य में गरीबों को आधुनिक आवास सुविधाएं प्रदान कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले रियल एस्टेट सेक्टर में मनमानी चलती थी, धोखेबाजी की शिकायत आती थी. मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षा देने के लिए कोई कानून नहीं था. हमने एक रेरा कानून बनाया, इससे मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षा मिली है.

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब हो या मध्यम वर्ग, लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता तभी संभव है जब उन्हें रहने के लिए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिले. उसी को सुनिश्चित करने के लिए हमारा देश एक मिशन मोड पर है! 2014 में देश में केवल 14-15% कचरा प्रसंस्करण होता था जबकि आज यह 75% है.

Related Articles

Back to top button