टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

चिराग पासवान को PM मोदी ने लगाया गले…सासंद ने चाचा पशुपति के छुए पैर

नेशनल डेस्क: दिल्ली में मंगलवार को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई, इसमें एनडीए के अन्य दलों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ पशुपति पारस शामिल हुए। बैठक के दौरान नेता चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए जिसके बाद मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका अभिनंदन किया।

राजग के पहले से ही सदस्य राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस भी बैठक में उपस्थित थे। चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस के भी पैर छुए। इस पर पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान को गले लगा लिया। यह पहली बार है कि चाचा-भतीजा दोनों राजग के साथ हैं। पशुपतिनाथ चिराग के चाचा हैं। चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच मेल-मिलाप की ये तस्वीर ऐसे वक़्त पर सामने आई है जब दोनों नेता हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं।

मालूम हो कि इससे पहले पशुपति पारस बोल चुके हैं कि दोनों पार्टियों का विलय नहीं होगा। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत के बाद उनकी लोक जनशक्ति पार्टी दो गुट में बंट गई थी, इसमें एक गुट का प्रतिनिधित्व चिराग पासवान तो दूसरे का पशुपति पारस कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button