PM मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, कहा- आत्मनिर्भरता भारत की सबसे बड़ी जरूरत

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में देश के लिए कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन सभी प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 34,200 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन किसी दूसरे देश की दुश्मनी नहीं, बल्कि अपनी विदेशों पर निर्भरता है।
गुजरात को मिलीं 26,354 करोड़ की सौगात
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अकेले गुजरात राज्य के लिए 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें ये खास प्रोजेक्ट्स शामिल हैं:
HPLNG री-गैसिफिकेशन टर्मिनल: छारा पोर्ट पर बना यह टर्मिनल राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।
IOCL रिफाइनरी में नया प्रोजेक्ट: गुजरात की IOCL रिफाइनरी में Acrylics & Oxo Alcohol के उत्पादन के लिए नई यूनिट।
सौर ऊर्जा परियोजनाएं: 600 मेगावाट का ग्रीन शू इनिशिएटिव, PM-KUSUM योजना के तहत 475 मेगावाट के सोलर फीडर और 45 मेगावाट का बादेली सोलर प्रोजेक्ट।
धोरडो गांव बना सोलर विलेज: कच्छ का धोरडो गांव अब पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव बन गया है।
स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर: भावनगर और जामनगर के सरकारी अस्पतालों का विस्तार और 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण।
‘आत्मनिर्भरता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति’
भावनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज ‘विश्वबंधु’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर भारत का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है, तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों का भविष्य केवल आत्मनिर्भर भारत में ही सुरक्षित है। पीएम ने चेतावनी दी कि अगर हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारा सम्मान और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य दोनों खतरे में पड़ जाएंगे।