राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का किया उद्घाटन

बेंगलुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। इस टर्मिनल को सालाना 2.5 करोड़ यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और अन्य उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने टर्मिनल का दौरा भी किया, जिसे गार्डन टर्मिनल कहा जाता है। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।मैजेस्टिक में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर चलकर उनका अभिवादन भी किया।

Related Articles

Back to top button