देश के अलग अलग हिस्सों से निकल रहे चैंपियन खिलाड़ियों से खुश हैं पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर खुशी जताई है कि ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भारत के पदक विजेता देश के अलग अलग हिस्सों से हैं। पीएम ने इसे शुभ संकेत बताया। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने तोक्यो पैरालिंपिक में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार को बधाई देने के लिए फोन पर उनसे बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। तोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए अब तक 10 पदक जीत लिए हैं। दी ने दोनों खिलाड़ियों से कहा कि ये पदक उनकी लगातार कड़ी मेहनत का नतीजा है।
कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह उनसे प्रेरणा लेते हैं और पैरा एथलीटों की जिस तरह से वह विशेष तौर पर हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि जब वह उक्रेन में अभ्यास कर रहे थे तो प्रधानमंत्री अक्सर उनकी कुशलक्षेम पूछते थे। शरद के पदक जीतने के बाद मोदी ने ट्वीट किया था , ‘आसानी से हार नहीं मानने वाले शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लाई है। उनकी जीवनयात्रा से कइयों को प्रेरणा मिलेगी। उन्हें बधाई ।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , ‘नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता के परिचायक हैं। उन्हें रजत पदक जीतने पर बधाई। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।’ मोदी ने इससे पहले दिन में सिंहराज अधाना से बात करके पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी थी।