विश्व में सबसे लोकप्रिय हैं पीएम मोदी, बायडन-पुतिन दूर-दूर तक नहीं
दस्तक ब्यूरो, देहरदून। आज पूरी दुनिया डिजिटल हो चुकी है। सोशल मीडिया हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। यही कारण है कि आज राजनेता सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से कनेक्ट बनाये रखते हैं। सोशल मीडिया पर विश्व के राष्ट्राध्यक्षों की लोकप्रियता जानने के लिए एक ग्लोबल सर्वे किया गया है, जिसमें पीएम मोदी ने लोकप्रियता के मामले में नया रिकॉर्ड बना डाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी के सामने अमेरिका व रूस के राष्ट्रपति दूर-दूर तक नहीं टिकते हैं। यह सर्वे यू-ट्यूब प्लेटफॉर्म पर किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के यू-ट्यूब पर सब्सक्राइबर की संख्या 20 मिलियन हो गई है, यानी 2 करोड़। दूसरे नंबर रहने वाले ब्राजील के प्रेजीडेंट जाइल बर्सिनारो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 6.4 मिलियन है, यानी 60 लाख 40 हजार, जो कि पीएम मोदी से आधे से भी बहुत कम है।
तीसरे नंबर पर यूक्रेन के प्रेजीडेंट व्लादिमिर जेलेंस्की हैं, जिनके सब्सक्राइबर्स संख्या 10 लाख 10 हजार है। जबकि, चौथे स्थान पर सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन महज 7 लाख 94 हजार सब्सक्राइबर्स के साथ हैं। पांचवें स्थान पर रहे तुर्किये के राष्ट्रपति अर्दोआन के 4 लाख 90 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। छठवें स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के 3 लाख 16 हजार सब्सक्राइबर हैं। सातवें स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्राध्यक्ष अलबर्टो फर्नांडीस के 81 हजार 200 सब्सक्राइबर्स हैं। आठवें स्थान पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के महज 69 हजार 600 सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, हैरानी की बात है कि चीन व रूस के राष्ट्रपति टॉप-8 में भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
इस सर्वे के सामने आने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता पर एक बार फिर मुहर लगती नजर आ रही है। जाहिर है कि विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता बनने के बाद वैश्विक मंच पर पीएम मोदी का दबदबा और बढ़ता नजर आ सकता है।