AC, TV, वाशिंग मशीन समेत किराने का सामान सस्ते होने की संभावना, PM मोदी ने किया खास ऐलान

नई दिल्ली: देशवासियों को दीवाली पर बड़ा तोहफा मिल सकता है। इस तोहफे के संकेत पीएम नरेंद्र मोदी ने दे दिए हैं और जीएसटी सुधार से जनता को बड़ी राहत मिल सकती है। जीएसटी परिषद की बैठक में अगर इस संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो मौजूदा 12 प्रतिशत कर स्लैब में शामिल 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत कर स्लैब में आ जाएंगी। इसी प्रकार फिलहाल 28 प्रतिशत कर के दायरे में आने वाली लगभग 90 प्रतिशत वस्तुएं और सेवाएं नई व्यवस्था के तहत 18 प्रतिशत कर दर में स्थानांतरित हो जाएंगी। जिन वस्तुओं के सस्ते होने की संभावना है, उनमें सीमेंट, छोटी कारें, एयर कंडीशनर और कई तरह के FMCG प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
किराने का सामान, दवाइयां, टीवी और वॉशिंग मशीन तक सब सस्ते हो सकते हैं। यही नहीं, खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार, साइकिल और यहां तक कि बीमा (Insurance) और शिक्षा जैसी सेवाओं पर भी खर्च कम हो जाएगा। सीधी भाषा में कहें तो घर-गृहस्थी चलाने वालों और किसानों के जेब पर से बोझ हल्का होगा, और देशभर में खपत बढ़ने की उम्मीद है।