अन्तर्राष्ट्रीय

G20 में पीएम मोदी-अल्बनीज की मुलाकात, ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिल्ली ब्लास्ट और सऊदी बस हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिजों, व्यापार एवं निवेश और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग की दिशा में प्रगति पर चर्चा की। जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज से मुलाकात की।

मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से खास मुलाकात हुई। इस वर्ष हमारे देशों की रणनीतिक साझेदारी के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं और इन वर्षों में परिवर्तनकारी परिणाम देखने को मिले हैं, जिससे हमारा सहयोग और गहरा हुआ है।” उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारी बातचीत के दौरान तीन प्रमुख क्षेत्रों, रक्षा एवं सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा और व्यापार पर ज़ोर दिया गया। शिक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि के संबंध में भी चर्चा की गई।”

अल्बनीज ने दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर दुख जताया, जिसमें कई भारतीय मारे गए थे। अल्बनीज ने कहा, ‘‘हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ है, और हमारे रिश्ते बहुत मजबूत हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। हमारे रक्षा और सुरक्षा संबंधों की प्रगति भी काफी अहम हैं।”

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने 2020 में संबंधों को ‘समग्र रणनीतिक भागीदारी’ के स्तर पर ले जाने के बाद पिछले पांच वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहरे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री अल्बनीज ने भारत में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर अपनी एकजुटता व्यक्त की और दोनों नेताओं ने आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता जताई।”

Related Articles

Back to top button