नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने यूरोपीय दौरे की शुरुआत ब्रिटेन से की है. रविवार को स्कॉटलैंड के ग्लास्गो पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को भारतविदों और समुदाय के लोगों से मिले. उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत भी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है. वह लोगों के बीच संबंधों को मजबूत कर रहे हैं.’
बता दें कि ग्लास्गो में रविवार से 26 कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP26) टू द यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज की शुरुआत हुई है, जो 12 नवंबर तक चलेगा. जी-20 समिट के पूरे होने के बाद पीएम मोदी यूके के ग्लास्गो पहुंचे. वह इस समिट को संबोधित करने वाले नेताओं में शुमार हैं. पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा (एक और दो नवंबर) है. पीएम मोदी इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी के UN COP26 क्लाइमेट समिट में संबोधन से पहले कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पर्यावरण और जंगलों के जुड़े नियमों का दुरुपयोग कर रही है और पीएम नरेंद्र मोदी वैश्विक सुर्खियां बना रहे हैं. जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी यह ऐलान कर सकते हैं कि साल 2030 तक भारत अपनी रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता को दोगुना से ज्यादा कर देगा. लागत में नाटकीय कटौती इसे अपरिहार्य बनाती है. लेकिन जो वह भूल जाएंगे, वह ये कि उनकी सरकार भारत में पर्यावरण और वन कानूनों को कमजोर कर रही है.’