माता वैष्णो देवी में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं पीएम मोदी
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी में मची भगदड़ के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं और माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुखद स्थिति पर नजर रख रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।
शीर्ष अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जम्मू के कटरा में भगदड़ के दौरान 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह घटना भवन में हुई जहां नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। फिलहाल यात्रा रोक दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
वैष्णो देवी यात्रा में प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री कटरा आते हैं। नवरात्रों में तीर्थयात्रियों की भीड़ विशेष रूप से ज्यादा होती है।