टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शुक्रवार से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी भुवनेश्‍वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में लेंगे भाग

पीएम मोदी का तीन दिवसीय यह सम्मेलन आज से लोक सेवा भवन में शुरू हो रहा है। सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी भाग लेंगे। सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, सतर्कता ब्‍यूरो और एसपीजी के प्रमुख सम्मेलन में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पुलिस बलों की उभरती जिम्मेदारियों पर होगी चर्चा

सम्‍मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पुलिस बलों की उभरती जिम्मेदारियों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवादी खतरे, यांत्रिक बुद्धिमत्ता और ड्रोन जैसी उभरती तकनीकों के कारण पेश आ रही चुनौतियों पर भी विमर्श होगा। आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा होगी।

इसके अलावा पीएम मोदी आज शुक्रवार शाम भुवनेश्वर से भाजपा मुख्यालय में पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताना चाहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडिशा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button