उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड की जनता से बोले पीएम मोदी, एक बार फिर चाहिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपका आशीर्वाद

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा में 56 स्थानों पर जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। इसके साथ ही देहरादून में भी उन्होंने वर्चुअल संवाद किया। लक्सर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वर्चुअली जनता को संबोधित किया। हरिद्वार विधानसभा में भी विजय संकल्प सभा चार स्थानों पर आयोजित की गई, जिनमें मुख्य रूप से ऋषि कुल मैदान स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला गौतम फार्म कनखल और नेहरू युवा केंद्र शामिल रहा।

वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि दी। विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 2017 में जब हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थीं, लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के फल स्वरुप इन 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास हुआ है। आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है।

ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा। अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिस कारण से अपराधी छुपे-छुपे भाग रहे हैं और अगर यहां कांग्रेस की सरकार आती है तो उन अपराधियों को यहां शरण भी मिलेगी और उनका स्वागत भी किया जाएगा। निर्णय आपको करना है कि आपको कैसी सरकार चाहिए अपराधियों का स्वागत करने वाली या अपराधियों पर कार्रवाई करने वाली।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इससे उनका गहरा लगाव रहा है। एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपका आशीर्वाद इस रूप में चाहिए कि अब की बार साठ पार का संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की और अधिक सेवा करना चाहता हूं। विकास कार्यों की श्रृंखला अभी यहीं नहीं रुकी है। अभी कई काम ऐसे हैं जो उत्तराखंड के लिए मुझे करने हैं, लेकिन उसके लिए डबल इंजन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और विकास युक्त सरकार देने का उदाहरण भी भारतीय जनता पार्टी नहीं पेश किया है।

कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था और यही कारण था कि जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ गया था। उन्होंने हरिद्वार की जनता से निवेदन किया कि जितनी बड़ी संख्या में आप सबने आकर के मुझे और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। मैं महसूस कर रहा हूं कि पुनः बड़े अंतर के साथ इस देवभूमि में डबल इंजन की सरकार जन सेवा के लिए दोबारा जिताएं। इस दौरान सभी विधानसभाओं के उम्मीदवार, भाजपा पदाधिकरी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button