टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र को एकजुट करने में उनका सबसे बड़ा योगदान

नई दिल्ली: भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की पुण्यतिथि (death anniversary) पर देश आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि भारत के लिए पटेल के चिरस्थायी योगदान को याद किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत में उनके चिरस्थायी योगदान को याद करता हूं, खासकर हमारे राष्ट्र को एकजुट करने और सर्वांगीण विकास को गति देने में” भारत के पहले गृह मंत्री पटेल को राष्ट्र में सैकड़ों रियासतों के विलय का नेतृत्व करके देश को एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है। उनका निधन आज ही के दिन 15 दिसंबर 1950 हुआ था।

बता दें कि भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हे भारत का ‘लौहपुरुष’ के रूप में जाना जाता है। सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना। विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो।

Related Articles

Back to top button