मनोरंजन

PM मोदी ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की, कहा- सच्चाई सामने आ रही, आखिर क्या है इसमें ख़ास?

मुंबई: बॉलीवुड के दमदार एक्टरों में से एक विक्रांत मैसी की हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म रिलीज हुई है, बता दें ये फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। गोधरा दंगों पर बनी इस कहानी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में पोस्ट लिखा है और बताया है कि उन्हें ये कहानी कैसी लगी है। इसके साथ ही फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत ने भी पीएम की तारीफ पर जवाब दिया है।

तथ्य हमेशा सामने आते हैं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट डाला और यूजर से कहा, बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। पीएम मोदी ने आगे लिखा, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।

यूजर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म पर क्या कहा?
आलोक भट्ट नाम के यूजर ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर को एक्स पर पोस्ट किया और लोगों से फिल्म देखने की अपील की। उसने लिखा, मुझे क्यों लगता है कि फिल्म Sabarmati Report जरूर देखनी चाहिए। उसने चार प्वाइंट में फिल्म के बारे में लिखा।

एकता ने दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री का सराहनीय पोस्ट पढ़कर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी काफी खुश हुईं। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी, द सबाहरमती रिर्पोट पर आपको सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है और आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! इसके साथ ही फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत ने भी पीएम को उनके शब्दों के लिए धन्यवाद दिया है।

साबरमती रिपोर्ट में क्या है खास?
फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें गोधरा कांड की सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है। 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई थी। जिसमें 59 बेगुनाहों की जान चली गई थी। फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना ने अहम रोल निभाया है। फिल्म को एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।

Related Articles

Back to top button