राज्यराष्ट्रीय

Greece के एक दिन के दौरे पर एथेंस पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत…बोले-यह मेरे लिए बड़ा सम्मान

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यूनान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शुक्रवार को यूरोपीय देश पहुंचे। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका से यहां यूनान की राजधानी पहुंचे।

दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके। पीएम मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस (Greece Prime Minister Kyriakos Mitsotakis) के निमंत्रण पर यहां आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है।” यूनान की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी। भारत और यूनान की सभ्यताओं के बीच संबंध रहे हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार एवं निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों के माध्यम से मजबूत हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी के यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। वह अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों के साथ-साथ यूनान में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

Related Articles

Back to top button